पंचायत समिति सदस्य ने विभागीय पदाधिकारी पर लगाया बैठक मे मर्यादा हनन का आरोप।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
गिद्धौर (अजित कुमार यादव): गुरुवार को प्रखंड के सेवा पंचायत के भाग संख्या 01 के पंचायत समिति सदस्य सुबोध कुमार दास ने बीते दिन बुधवार को गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी भारती राज की देखरेख व प्रखंड प्रमुख शम्भू कुमार केशरी की अध्यक्षता में आहूत हुए पंचायत समिति की बैठक में अनाधिकृत रूप से सिकंदरा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पतसंडा, कोल्हुआ मुखिया पति द्वारा अनाधिकृत रूप से सदन की मर्यादा के विरुद्ध बैठक के भाग लेने का मामला उठाया है। उक्त मामले को लेकर इस दिशा में कारवाई हेतु जिलाधिकारी जमुई एवं मुख्यमंत्री बिहार सरकार को पत्र प्रेषित कर मामले की जांच की मांग की। जानकारी के अनुसार बीते दिन बुधवार को पंचायत समिति की बैठक आहूत की गई थी। जिसमें कई विभागों के पदाधिकारी व कर्मियों ने बैठक में भाग लिया था। पंचायत समिति सदस्य सुबोध कुमार दास ने अपने लिखित आवेदन के माध्यम से कहा कि प्रखंड प्रमुख शम्भू कुमार केशरी एवं बीडीओ भारती राज की देखरेख में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सिंकदरा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बैठक में भाग लिया गया जो सदन के मर्यादा के विरुद्ध है। वहीं बैठक में पतसंडा पंचायत के मुखिया गुरुदत्त प्रसाद एवं कोल्हुआ पंचायत के मुखिया पति अमरेंद्र कुमार कन्नौजिया द्वारा भाग लिया गया जो जनप्रतिनिधि के स्वंतत्रता का हनन है। वहीं अपने शिकायती आवदेन के माध्यम से श्री दास ने प्रखंड प्रमुख शम्भू कुमार केशरी पर आरोप लगाते हुए कहा की हमें सदन में क्षेत्र की समस्या को उठाने नही दिया गया। अगर प्रखंड मुख्यालयों में सरकारी बैठकों में इस प्रकार का कार्य किया गया तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी भारती राज एवं प्रखंड प्रमुख शम्भू कुमार केशरी जिम्मेवार होंगे। वहीं समिति सदस्य श्री दास ने इस वाक्ये से आहत हो जिलाधिकारी जमुई एवं मुख्यमंत्री बिहार सरकार को पत्र लिखकर सहानभूति पूर्वक विचार कर कारवाई करने की मांग की।