जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/उपेन्द्र तिवारी ) : प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में आज दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रमुख देवकी देवी ने की। इस बैठक में स्थानीय विधायक श्री विजय प्रकाश भी सम्मिलित हुए। इस बैठक में सर्वप्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने विधायक विजय प्रकाश को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इसके बाद इस बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा की गई। इसमें सर्वप्रथम सुखाड़ पर चर्चा की गई। इस चर्चा के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री त्रिवेदी ने बताया गया कि प्रखंड अंतर्गत दो पंचायतों को सूखा घोषित किया गया है तथा लगभग सभी लाभुकों का एंट्री कर दिया गया है। साथ ही लगभग 4000 लोगों के खाते में राशि वितरित भी हो गई है। शेष लाभुकों के खाते में अंतरण की जा रही है। इस बैठक में समिति द्वारा सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि शेष पंचायतों में सर्वे कराकर पुनः प्रस्ताव भेजा जाए ताकि जिन पंचायतों में औसत से कम वर्षा हुई है उसे सूखा घोषित किया जा सके। इस बैठक में बाल विकास परियोजना पर भी चर्चा की गई जिसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार वितरण पंजी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने की मांग की गई। इसके बाद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सभी जनप्रतिनिधियों को वितरण पंजी उपलब्ध करा दिया जाएगा। बैठक में पशुपालन पर भी चर्चा की गई जिसमें प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुर्गी पालन, बकरी पालन, गो पालन आदि के लिए विभिन्न प्रकार के स्कीम हैं जिसमें 50% की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है। इसके बाद विधायक विजय प्रकाश ने पशुपालन पदाधिकारी को सभी सरकारी लाभों के बारे में आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों को प्रचार प्रसार के माध्यम से जानकारी देने की बात कही। इस बैठक में ही मनरेगा के लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही इन योजनाओं को धरातल पर सही रूप से उतारने के लिए जनप्रतिनिधियों के सहयोग पर जोर दिया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना में वरीयता क्रम में छूटे लाभार्थियों को शीघ्र लाभ देने की कार्रवाई किए जाने संबंधी प्रस्ताव भी पारित किया गया।