फतुहा (एस०एस०केशरी) : प्रखंड के सभागार भवन में शुक्रवार को बिहार ग्राम स्वराज सोसायटी, पंचायतीराज विभाग द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरुआत की गयी.जिसका उदधाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मृतयुजंय कुमार तथा अंचलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन जिला प्रबंधन इकाई के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में भाग ले रहे फतुहा प्रखंड और दनियांवा के मुखिया व पंचायत सहायकों को प्रशिक्षक के द्वारा पंचायत में हो रहे विकास खर्च की लेखा-जोखा रखने की ऑनलाइन प्रशिक्षण दी गयी. साथ ही साथ लेखा संचारण के लिए आवश्यक दस्तावेज के महत्व व उसके उपयोगिता की भी जानकारी दी गई इसके अलावे पंचायत प्रतिनिधियों को नैतिकता व मूल्यों के महत्व का पाठ भी पढ़ाया गया. कार्यक्रम में प्रशिक्षक के तौर पर अंकिता कुमारी, प्रियंका राज, राजीव रंजन, अमन कुमार व निरंजन कुमार मौजूद थे.वहीं प्रशिक्षण में भाग ले रहे जेठूली पंचायत के मुखिया रेखा देवी, मौजीपुर पंचायत के मुखिया विजय कुमार, मोहिद्विनपुर पंचायत के मुखिया दीलिप कुमार समेत कई प्रतिनिधि मौजूद थे।