अलीगंज (रवि शंकर सिंह) : सरकार भले ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की सुविधा के लिए हर पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर खुलवा दिया है।लेकिन वह पंचायतों में नहीं चलकर प्रखंड मुख्यालय से ही निपटाया जा रहा है।सरकार ने लोगों की सुविधा के उद्देश्य से हर पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर बड़े ही ताम- झाम से उदघाटन करवाया था लेकिन प्रखंड के किसी भी पंचायत आरटीपीएस काउंटर नही खुल रहा है।काउंटर उदघाटन करने के पहले बोर्ड भी लगा दिया गया कि पंचायत स्तर पर पर सारी सुविधा लोगों को प्रदान किया जाएगा।लेकिन वह सिर्फ खाना पूर्ति कर बनकर रह गया है ।कई मुखिया व ग्रामीणों ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर खुलने से ग्रामीणों को जाति,आय,आवासीय,वृद्ध पेंशन सहित सभी कार्यो का ऑनलाइन इसी आरटीपीएस काउंटर पर किया जाएगा।और अब लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नही लगाना पडेगा ।लेकिन यह महज दिखाबा बनकर रह गया है।बता दें कि गांधी जंयती के अवसर हर पंचायतों में ग्राम सभा कर सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जाती है।उस दिन भी पंचायतों में बने आरटीपीएस काउंटर बंद दिखे। जबकि हर पंचायतों में कार्यपालक सहायक कि नियुक्ति किया गया है। इस विषय पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोo शमशीर मलिक ने बताया कि प्रखंड में आपदा सहायता फार्म को ऑनलाइन करने के लिए हर पंचायतों के कार्यपालक सहायकों को प्रखंड मुख्यालय में रह कार्य कराया जा रहा है। उसके बाद वे अपने-अपने पंचायतों में कार्य करेंगे ।