जमुई (ब्युरो अजीत कुमार ) : नगर क्षेत्र के पंच मंदिर में विगत 106 वर्ष से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा हो रही है आगामी 29 सितंबर को शारदीय नवरात्र शुरू हुआ है उस दिन कलश स्थापना कर विधि विधान पूर्वक मां दुर्गा की पूजा प्रारंभ की जाएगी तक जानकारी श्री श्री 108 सार्वजनिक बड़ी दुर्गा महारानी पुजा समिति पंच मंदिर के अध्यक्ष गिरीश शर्मा सचिव मोहन शर्मा वरिष्ठ सदस्य प्रकाश कुमार भगत और वीरेंद्र शर्मा ने देते हुए बताया कि आज से लगभग 106 वर्ष पूर्व इस जगह पर पिंडी स्थापित कर समाजसेवी बालो केसरी और श्री चंद्र भगत सहित नए श्रद्धालुओं के द्वारा मां दुर्गा की पूजा आरंभ की गई थी इसके पश्चात जन सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया गया दुर्गा पूजा के दौरान पहली पूजा से लेकर नवमी तक प्रत्येक दिन सुबह में विधि-विधान पूर्वक मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है और संध्या के समय भव्य आरती की जाती है पश्चिम मंदिर दुर्गा माता की महिमा अपरंपार है इस मंदिर में सच्चे मन से की गई कामना को मातारानी पूर्ण करती है मनोवांछित फल की प्राप्ति के पश्चात लोगों के द्वारा पाठा की बलि दी जाती है प्रत्येक वर्ष अष्टमी के मध्य रात्रि के पश्चात यहां पाठा की बली भी होती है लोगों के मनोरंजन के लिए मेला का भी आयोजन किया जाता है प्रत्येक साल दुर्गा पूजा के सप्तमी को रात्रि मैं बेलभरनी माता का पट लोगों के सार्वजनिक दर्शन के लिए खोल दिया जाता है प्रत्येक वर्ष विजयदशमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन भी किया जाता है इस मंदिर से सैकड़ों वर्ष से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है जिनका संचालन गिरीश शर्मा अध्यक्ष हीरा प्रसाद भगत मोहन शर्मा दिवाकर भगत वीरेंद्र शर्मा नरेश कुमार मुन्ना रावत मनीष राम अनिल भगत जगन्नाथ भगत रोहित भगत कारू शर्मा संजीत शर्मा अरविंद शर्मा पप्पू शर्मा रंजन सिन्हा बजरंगी शर्मा अशोक गोस्वामी पप्पू विश्वकर्मा गुड्डू शर्मा सुनील कुमार शर्मा अशोक शर्मा अक्षय कुमार विजय पांडे गिरीश शर्मा मोहन शर्मा द्वारा किया जा रहा है