नौ में सात चौकिदारों की नियुक्ति की स्वीकृति

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा( रवीन्द्र नाथ भैया) : समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वैच्छिक सेवानिवृति के उपरान्त एवं अनुकम्पा के आधार पर सात चौकीदारों की नियुक्ति की गयी। बैठक में नौ चौकीदारों की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें स्वैच्छिक सेवानिवृति के आधार पर सदानन्द पासवान के पुत्र दिलिप पासवान अकबरपुर, चान्दो यादव के पुत्र शंकर प्रसाद रजौली, तैयव उद्दीन के पुत्र मो0 फिरदोस नरहट,मिथलेश मिश्रा के पुत्र विकास कुमार नवादा सदर, बिन्देश्वर प्रसाद उर्फ बालेश्वर महतो के पुत्र रविशंकर प्रसाद अकबरपुर, रामबृक्ष पासवान के पुत्र मनोज पासवान कौआकोल के साथ-साथ अनुकम्पा के आधार पर स्वर्गीय शिवनारायण पासवान की पुत्री ललिता कुमार वारिसलीगंज को चौकीदार के पद पर नियुक्त किया गया। बसंत सिंह के पुत्र अनन्त कुमार के नियुक्ति के संबंध में अगली बैठक में रखने का निर्णय लिया गया।
श्री यदुनन्दन राउत के पुत्र संतोष कुमार हिसुआ के उम्र सत्यापन हेतु सिविल सर्जन से प्रतिवेदन की मांग करने का निर्णय लिया गया। बिहार सरकार के निदेश के आलोक में वैसे चौकीदार/दफादार जिनकी उम्र पचपन वर्ष से अधिक एवं सेवा अवधि बीस वर्ष से अधिक होने पर चौकीदार के अनुरोध के आधार पर उनके पुत्र की नियुक्ति चौकीदार के पद पर की जानी है।
बैठक में वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त नवादा, ओम प्रकाश अपर समाहर्त्ता नवादा, संतोष कुमार झा प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, राजवर्द्धन वरीय उपसमाहर्त्ता समाहरणालय नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद एवं डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार उपस्थित थे।