नि: शक्तता शिविर का हुआ आयोजन 88 नि:शक्त बच्चों की शिविर में हुई जांच बिहार शिक्षा परियोजना की और से लगाया गया जांच शिविर।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
गिद्धौर (अजित कुमार यादव): प्रखंड के बीआरसी भवन गिद्धौर में बिहार शिक्षा परियोजना जमुई अंतर्गत आने वाले समावेशी शिक्षा के तहत सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत नि: शक्त बच्चों का एक दिवसीय निशक्तता जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिविर में तीन वर्ष से लेकर 18 वर्ष से कम उम्र सीमा के अंदर आने वाले दिव्यांग बच्चों के शारीरिक विषमता की जांच की गई। व शिविर में सर्व शिक्षा अभियान के समावेशी शिक्षा के तहत लगे जांच शिविर कैम्प में जिला सदर अस्पताल के जांच दल के चिकित्सकों द्वारा आंख कान नाक गला अस्थि विकलांगता से जुड़े बच्चों की शारिरिक अक्षमता की जांच की गयी। जांच के उपरांत जिले से आये चिकित्सक डॉ.मनीषी आनंद, डॉ. साजिद, डॉ.थानीष, डॉ. धीरेंद्र कुमार सिंह आदि संबंधित चिकित्सकों द्वारा आंख, कान, नाक, गला, अस्थि विकलांगता से जुड़े लगभग 80 बच्चों की शारीरिक अक्षमता की जांच की गयी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।बतातें चलें कि उक्त जांच शिविर के उपरांत नि: शक्तता से विभिन्न शारीरिक समस्याओं से पीड़ित बच्चों को राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा आंख कान नाक गाला अस्थि विकलांगता से जुड़े विभाग द्वारा चिन्हित मरीजों को संबंधित उपकरण मुहैया कराने का प्रावधान है। वहीं इस संदर्भ में शिविर के दौरान नि: शक्तता साधन सेवी नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित समस्या से पीड़ित बच्चों को वर्ष 2014 से राज्य स्तर से उपकरण मुहैया नही कराया गया है। इधर उपकरण मुहैया नही कराने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में शिविर के नाम पर खाना पूर्ति को ले रोष भी है। इधर इस मौके पर समावेशी शिक्षा के जिला साधन सेवी नरेंद्र कुमार, प्रखंड साधन सेवी वशिष्ठ नारायण यादव,मुरारी गुप्ता,विकास कुमार, रीना कुमारी, राजीव कुमार सहायक ऑडियोलॉजिस्ट, प्रवीण कुमार प्रोस्थेटिक ऑर्थोटिक इंजीनियर रविशंकर के अलावे दर्जनों लोग मौके पर मौजूद थे।