जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/ अवधेश कुमार सिंह) जिला के कड़कड़ाती ठंड में भाजपा के सर्वमान्य एवं सरल व्यक्तित्व के धनी नेता ने अंत्योदय परिवारों के बीच कंबल का बितरण कर मानव सेवा की मिशाल कायम की। ज्ञात रहे की विगत 15 दिनों से पूरे जिले में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से बेहाल समाज के निचले पायदान में जी रहे लोग ठंढ से बेहाल थे तब जमुई के कुछ गाँवो में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिकास प्रसाद सिंह ने पहुँचकर महादलित परिवारों के बीच दर्जनों कम्बल का बितरण किया ! जमुई प्रखंड अंतर्गत बरुअट्टा पंचायत के खैरी-रामपुर एवं अभयपुर महादलित मुहल्ले में पहुँचकर जरूरतमंद परिवारों को कम्बल समर्पित किये ! कम्बल वितरण कार्यक्रम उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री बिकास ने कहा कि इस कड़कड़ाती सर्दी में संयमित रहें,जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें,और सामूहिक रूप से आग जलाकर अलाव की व्यवस्था रखें,ताकि कम से कम सेहत पर ठंड का असर हो !उन्होंने कहा कि आप सबो के बीच आकर दुख- सुख में शामिल होना अपना सौभाग्य समझता हूँ ! और ऐसे समय में आपको कुछ सहयोग कर आपके साथ समय बिताना काफी संतोषप्रद ओर सुकून देता है ! उक्त गाँवो में सैंकड़ों ग्रामीण के अलावे भाजपा जिला प्रवक्ता नरेंद्र सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य रामानन्द गौस्वामी, सागर महतो, युवा मोर्चा शुभम मंडल, लालजीत सिंह, सौरभ कुमार, नागों राम,कुंदन राम,चंदेश्वर माँझी,शम्भू सिंह सहित अन्य शामिल हुए ! और इस कड़कड़ाती ठंड में गरीब परिवारों के बीच गरीबों के लिए मसीहा के रूप में कार्यरत विकास प्रसाद सिंह जी ने कहा कि समाज के निचले पायदान पर रह रहे लोगों की सेवा से आत्म संतुष्टि मिलती है।और मेरा संपूर्ण जीवन इनकी सेवा के लिए है।