शेखपुरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा अर्हता तिथ 01. जनवरी 2020 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम के पूर्व के निर्गत तिथि को संशोधित कर अब निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम 30 नवम्बर 2019 तक किया जायेगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन की तिथि 16 दिसम्बर 2019 तक विस्तारित किया गया है। सत्यापन कार्य से संबंधित दावा आपत्ति दर्ज करने की तिथि निर्वाचक आयोग के द्वारा 16 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक निर्धारित की गई है। दावा आपत्ति का निवारण 27 जनवरी 2020 को किया जायेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी 2020 को किया जायेगा।