शेखपुरा : शनिवार को निर्माण कामगार यूनियन (एटक) शेखपुरा जिला परिषद् के द्वितीय जिला सम्मेलन इस्लामिया हाई स्कूल पारस टू के सभागार में शलेन्द्र मिस्त्री के अध्यक्षता एवं यूनियन के राज्य महासचिव नारायण पुर्वे और सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय के देख रेख में संपन्न हुआ। सर्वसम्मत से- आनंदी प्रसाद सिंह को यूनियन का जिला संरक्षक, अमित कुमार- महासचिव, उमा देवी- सचिव, ओमप्रकाश सिंह – अध्यक्ष ,सुविदा देवी और शहनवाज वानो-उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया । साथ ही 31 सदस्सीय जिला कमिटी बनाया गया। सम्मेलन मे मजदूर को मिलने बाली लाभकरी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार और दलाल मुक्त कार्यालय बनाने के लिए शेखपुरा श्रमअधीक्षक के कार्यालय के समक्ष चरणबद्ध आन्दोलन चलाने का फैसला लिया गया ।