बिहारशरीफ (राजीव रंजन) : तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय राजगीर महोत्सव के शुभारंभ करने के पश्चात रात्रि प्रवास के बाद अगले दिन सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में लगभग 480 एकड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन जू सफारी का निरीक्षण किया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. राजगीर में निर्माणाधीन जू सफारी में 5 भाग होंगे जिसमें पांच तरह के जानवर जैसे हिरण,भालू,तेंदुआ बाघ तथा शेर को रखा जाएगा. इस परियोजना में कुल 177 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा. जू सफारी के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने जानवरों के नाइट शेल्टर सह फीडिंग रूम का भी मुआयना किया और अधिकारियों से इसके संबंध में विस्तृत जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने जानवरों के एंक्लोजर को भी देखा तथा इसके संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. ज्ञातव्य है कि जू सफारी में जानवर खुले क्षेत्र में रहते हैं और दर्शक बंद गाड़ी में जानवरों को देखने का लुफ्त उठाते हैं. जू सफारी में जानवरों को डबल प्रोटेक्शन में रखा जाता है तथा फेंस की ऊंचाई 23 फीट होती है. मुख्यमंत्री ने अगस्त 2020 तक दर्शकों के लिए जू सफारी शुरू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. इस अवसर पर जू सफारी में मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह,मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार,मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जू सफारी के निदेशक हेमंत पाटील,डीएफओ निशामनी सहित पर्यावरण एवं वन विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.