जनादेश न्यूज़ जमुई जमुई(ब्यूरो अजीत कुमार) खैरा गिद्धौर मुख्य मार्ग निजुआरा पुल के समीप गुरुवार की देर रात्रि में पुल के पास पहले से घात लगाए चार -पांच की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल सवार के साथ पैर हाथ बांधकर बेरहमी से पिटाई कर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया मारपीट में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घायल की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के केवाल फरियता गांव निवासी वीरेंद्र यादव के रूप में हुई है इस घटना की सूचना मिलते ही खैरा थानाअध्यक्ष विनोद राम दल बल के साथ पहुंचकर घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया जहां घायल का इलाज चल रहा है लूटपाट के शिकार हुए व्यक्ति ने बताया कि मैं मांगो बंदर बाजार में रूम लेकर रहता था मैं अपने मोटरसाइकिल बीआर 46B 9602 हीरो ग्लैमर को लेकर किसी काम से गिद्धौर गया था वापस लौटने के क्रम में निजुआरा पुल के समीप पहले से घात लगाये अपराधियों ने मोटरसाइकिल रुकवा कर मारपीट करते हुए पैर हाथ बांध दिया और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया घायल व्यक्ति ने खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है