नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय बाजार गोविंदपुर बरतला मोड़ पर मंगलवार को वाईएल मल्टी स्पेशलिस्ट डेन्टल इम्प्लांट क्लिनिक का विधिवत उद्धघाटन किया गया। क्लीनिक का उद्धघाटन मुख्य अतिथि गोविंदपुर प्रखंड प्रमुख रिंकू कुमारी के द्वारा फीता काट कर किया गया । प्रमुख रिंकू देवी ने क्लिनिक उद्धघाटन करते समय खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमे खुशी है कि आज गोविंदपुर में दांत रोगियों का इलाज का पहला क्लिनिक खुला है । अब यहां के लोगों को दांत के इलाज के लिए कहीं बाहर जाना नहीं होगा । अब हमारे बाजार में ही संपूर्ण इलाज होगा। क्लिनिक संचालक डॉ. अशीश कुमार ( बीडीएस , बीएचयू) वाराणसी ने बताया कि हमारे यहां दांत संबंधित रोगो का इलाज किया जायेगा। मौके पर पुर्व जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, सतगावां सांसद प्रतिनिधि बालमुकुंद सिंह, सतगावां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हेमन चंद्रा व समाजसेवी संजय कुमार, डॉ. रणधीर कुमार गुप्ता, गोरेलाल यादव के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे।