शेखपुरा : बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के दरवेशपुर गांव के महादलित टोला में दीन बंधु सेवा फाउंडेशन के द्वारा गरीब और निःसहाय वृद्ध एवम बच्चों के और मिठाई का वितरण किया गया। दीन बंधु टीम के सदस्यों ने नया साल एक नए अंदाज में मनाया। जिनका कोई नहीं उनके हम कार्यक्रम के तहत टीम दीन बंधु ने अपना नया साल गरीब एवं निः सहाय लोगो के बीच मिठाई एवम कम्बल वितरण कर मनाया। नया साल 2020 का पहला दिन की शुरुआत गरीब एवम निः सहाय के चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान लाने की कोशिश की गई। वितरण शिविर में 35 निःसहाय वृद्धों के बीच कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशील कुमार, उषा पब्लिक स्कूल के निदेशक राहुल कुमार , पत्रकार रंजीत कुमार, अधिवक्ता शकील अहमद एवम बबलू कुमार ने अपना भरपूर सहयोग दिया।