निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
अरियरी /शेखपुरा : रविवार के दिन अरियरी प्रखण्ड के बेलछी गाँव स्थित केजीबी सह मध्य विद्यालय प्रांगण में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उदघाटन ख्यातिप्राप्त नेत्र चिकित्सक डॉ बरखा सोलंकी एवम पूर्व मुखिया नवीन कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्कूल के एचएम विपिन कुमार रजक , वार्डेन पिंकी कुमारी सिन्हा , प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक मुकेश कुमार , शिक्षिका वाजदा तब्बसुम , ममता कुमारी , रूबी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे। शिविर में केजीबी की छात्राओं के साथ -साथ लगभग दो सौ लोंगो के आंखों की जांच की गई। जबकि जरूरतमंद लोंगो को मुफ्त में दवा भी उपलब्ध कराया गया। तीन दर्जन से अधिक लोंगो को मोतियाबिंद रोगी के रूप में चिन्हित किया गया। जिन्हें मोतियाबिंद रोग का ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई।