नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : आज नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के साथ नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने करायपरसुराय एवं हिलसा प्रखंड के वेढना पंचायत में टूटे बांध का निरीक्षण किया साथ ही चिकसौरा मिल्कीपर, मखदुमपुर ,बेलदार बीघा, रेडी, रसलपुर, पेनापुर, गनीपुर, चमर बिगहा, मजीदपुर ,चनौरा, आदि बाढ़ ग्रसित गांव का दौरा कर जमीनी वस्तु स्थिति से अवगत हुए। लोगों को संताबना दिया और कहा की इस विकट परिस्थिति में हौसला रखना बहुत जरूरी है जिला प्रशासन नालंदा एवं बिहार सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दृढ़ संकल्पित है मौके पर से ही जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने अंचलाधिकारी करायपरसूराय से बाढ़ पीड़ितों के सामग्री की निरंतर निगरानी करने एवं बाढ़ पीड़ितों की सेवा में 24 घंटे तत्परता से जुड़े रहने का निर्देश दिया ।।इस अवसर पर अंचलाधिकारी करायपरसुराय पूर्व जिला अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर प्रखंड अध्यक्ष अगम प्रसाद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद आदि जनप्रतिनिधि शामिल थे