नालंदा में शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला,पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
 बिहारशरीफ : बिहार में शराब माफियाओं का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है आए दिन शराब कारोबारियों के द्वारा शराब के विरुद्ध छापेमारी करने वाली पुलिस टीम पर लगातार हमला किया जा रहा है. नालंदा जिला के बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत पतुआना रेलवे क्रॉसिंग के समीप शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया. शराब कारोबारियों के हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी पुलिसकर्मी सिपाही सतेंद्र कुमार है. घटना के संबंध में हवलदार यासीन खान ने बताया कि पुलिस शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर हमला किया. घटना के बाद जख्मी पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया.