बिहारशरीफ (राजीव रंजन) : बिहार के नालंदा से बड़ी खबर आ रही है जहां सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसा नालंदा जिले के गिरियक इलाके के रैतर पावर हाउस के आसपास हुआ जहां एक तेज रफ्तार ट्रक की ऑटो से भिड़ंत हो गई और ऑटो के परखच्चे उड़ गए. वहीं ऑटो पर सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसमें दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है मृतकों में अब तक पूनम देवी, नंदकिशोर की पहचान हुई है. जबकि दौलती देवी,सुनीता देवी एवं सुधांशु कुमार घायल है वहीं हादसे का शिकार हुए शेष लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है. इस सड़क हादसे के बाद मार्ग पर काफी देर के लिए परिचालन बाधित हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.