नालंदा और नवादा बासी बने हुए है पैक्स के वोटर,मतदाता सूचि में गड़बड़ी से परेशान है सम्भावित प्रत्याशी

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की तिथि नजदीक आ गया है। लेकिन शेखोपुरसराय प्रखंड के सभी पंचायतों में पैक्स चुनाव का मतदाता सूची अभी तक जारी नहीं किया गया है। इसी ऊहापोह में चुनाव से जुड़े प्रत्याशी प्रत्येक दिन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं और निराश होकर लौट रहे हैं। इतना ही नहीं पांची पंचायत के पैक्स मतदाता सूची में बगल के नालंदा और नवादा जिले के गांव निवासियों का नाम जुड़ा हुआ है। इसके लिए भी आवेदन देने के बाद भी उन लोगों का नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया गया। जिससे सम्भावित प्रत्याशियों में आक्रोश देखा जा रहा है। इसको लेकर मोहब्बतपुर निवासी आडवाणी कुमार, कौशल सिंह, पांची निवासी रंजीत प्रसाद, अमित कुमार, ओनामा निवासी रणजीत सिंह, गौतम कुमार, नीमी निवासी चंदन पुष्प, अंबारी निवासी कुंदन कुमार, सुनील सिंह, मुकेश कुमार, बेलाव निवासी गोलू कुमार, अमित प्रसाद इत्यादि ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन नहीं होने से नामांकन कराने वाले प्रत्याशी उहापोह में बने हुए हैं। मौके पर कुछ लोगों ने पदाधिकारियों की मिलीभगत से मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी किए जाने की बात कही तथा यह भी बताया कि जानबूझकर पदाधिकारियों के द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन इसलिए विलंब से किया जा रहा है ताकि अंतिम समय पर मतदाता सूची आने पर गड़बड़ी को लेकर ज्यादा हो-हल्ला नहीं हो सके। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि उनके पास कंप्यूटर सहायक की कमी होने से मतदाता सूची के प्रसाद प्रकाशन में विलंब हो रहा है। इसके लिए लोग काम कर रहे हैं।