खैरा (रिंकी कुमारी) नववर्ष 2020 का आगाज खैरा प्रखंड क्षेत्र में जश्न के साथ शुरू हुआ पहली जनवरी के अवसर पर खैरा प्रखंड क्षेत्र के हर तरफ जश्न और उल्लास का वातावरण रहा। नये साल का पहला दिन लोगों ने जमकर इंजॉय किया। सवेरे से ही मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उम्र पड़ी। तरह-तरह के व्यंजन के साथ नए वर्ष का जश्न लोगों ने अपने घरों में मनाया इस अवसर पर नाच गाना और पिकनिक का भी माहौल खूब रहा खैरा के प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर बुधवार को दिनभर मेला लगा रहा बड़ी संख्या में लोगों ने गरही डैम गिदेश्वर मंदिर, लव लक्खा गढ़ ,बडीबाग बेयर आदि प्राकृतिक सुंदर वर्ती स्थानों पर पिकनिक का लुफ्त उठाया । मंदिर पर तो इतनी भी रही कि वहां लोगों को पिकनिक के लिए जगह नहीं मिल रही थी। पिकनिक स्पॉट पर खैरा थाना पुलिस द्वारा सुरक्षा के खास इंतजाम किए गये थे। नक्सल प्रभावित गढ़ी डैम गिदेश्वर मंदिर आदि में भी पिकनिक के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। झरना पहाड़ी पर भी बुधवार को नववर्ष पर पिकनिक को जश्न मनाने वालों का मेला लगा इधर धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों ने पारंपरिक तरीके से भजन कीर्तन और पूजा पाठ के साथ नववर्ष का पहला दिन मनाया हर तरफ उल्लास व हर्ष का वातावरण कायम रहा