नव युवकों द्वारा छठ को ले गेनाडीह गांव में चलाया गया स्वच्छता अभियान

जमुई
जनादेश न्यूज जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार यादव): प्रखंड के कुंधुर पंचायत के गेनाडीह गांव में छठ पर्व को लेकर ग्रामीण नवयुवकों द्वारा स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर मुखिया चंदन तांती के नेतृत्व में गांव के खराब कच्ची सड़कों पे श्रमदान कर युवकों ने मरम्मत किया. बताते चलें कि बिहार में लोक आस्था के रूप में मनाया जाने वाला महापर्व छठ को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण युवकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं सामाजिक समरसता के साथ स्थानीय लोगों बुद्धिजीवियों एवं ग्रामीण  युवकों द्वारा पर्व पर गांव की छठ व्रती महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का ध्यान रख ग्रमीण गलियों एवं सड़कों पे श्रमदान कर सामाजिक स्तर पर मरम्मत की जा रही है. वहीं इस कार्य को लेकर ग्रामीण गंगाराम, शत्रुघन कुमार,जदयू मीडिया सेल के प्रखंड संयोजक शिवेंदु कुमार, सूरज कुमार, जितेंद्र कुमार, लक्षमण कुमार, टिंकू कुमार, दीपक कुमार, रंजीत रावत, पवन रावत सहित अन्य कई ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।