नवादा के गोविंदपुर का बेशर्म सीओ….कर्तव्यनिष्ठता के DNA को बदल यूं पत्रकार को दी भद्दी गालियां

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा : गांव देहात में एक प्रचलित कहावत आप लोगों ने भी सुना होगा “”सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का”” आखिर इस सीओ साहब का सैयां कौन है जो जनसेवा की कुर्सी पर बैठकर देश के चौथे स्तंभ को भद्दी भद्दी गालियां देने से बाज नहीं आ रहे?
आखिर सुशासन का अमलीजामा पहनकर बिहार में भो भो करने वाले सफेदपोशो में कौन है नवादा जिले के गोविंदपुर अंचल में पदस्थापित अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार का रसूखदार? आखिर किनकी रसूख पर गोविंदपुर के सीओ साहब ने पत्रकार को भद्दी भद्दी गालियां दे डाली इतना ही नहीं इन्होंने फोन पर रिपोर्ट करने तक की भी बात कह दी.
शायद गोविंदपुर अंचल के अंचल अधिकारी को प्रशिक्षण के दौरान सामान्यतः उन्हें जनसेवा का ही पाठ पढ़ाया गया होगा लेकिन न जाने उनके कर्तव्यनिष्ठता के डीएनए में आखिर बीच में कहां से यह भद्दी गालियां पैदा हो गई?
भले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन का अमलीजामा हरेक मंच से पहना रहे हों लेकिन इनके सुशासन को मिट्टी पलीद इनके ही कर्तव्य विहीन लापरवाह पदाधिकारी करने में जुटे हुए हैं. इतना ही नहीं उन्हें जनता की समस्या शायद राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना नजर आती है और बिना सर पर चांदी के जूता मारे हुए कोई कार्य करने को मजबूर ही नहीं होते. इतना ही नहीं जन समस्या को सड़कों पर उतार कर जनाक्रोश बनाना ऐसे ही लापरवाह अधिकारियों का कारनामा होता है. ताजा मामला नवादा जिले के गोविंदपुर का है जहां के अंचल अधिकारी के पाठ्यक्रम में केवल भद्दी गालियां ही शामिल की गई है जिनके द्वारा पत्रकार को खबर लिखने के विरुद्ध भद्दी गालियां दी जाती है और उन्हें अंजाम भुगतने की भी बात कही जाती है.

सुनिए ऑडियो कैसे पत्रकार को गाली दे रहे सीओ साहब…..VID-20191124-WA0012