नवयुवक सेवा संघ सह लोकप्रिय समाजसेवी ने छठ पर्व करने वाली छट व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर (गौरव कुमार मिश्रा) : नवयुवक सेवा संघ के संस्थापक सह लोकप्रिय समाजसेवी राजेश कुमार मिश्रा ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया । अपने आवास मुलुक्टांड़ में 200 छठ पर्व करने वाली महादलित अतिपिछड़ा महिलाओं के बीच साड़ी वितरण कर उन्होनें समाजिक समरसता को बढ़ाने का कार्य किया,एवं उन्होनें बताया की छट पर्व ही एक ऐसा पर्व है जिसमें समाजिक समरसता का भाव दिखता है ऊंच नीच की दीवार मिट जाती है सभी भगवान भष्कार की पूरे मनोयोग से जल अर्पित करते हैं उनकी सभी की मन्नत पूरी होती है।वहीं श्री मिश्रा ने छठ पर्व करने वाली महिलाओं से आशिर्वाद मांगा और श्री मिश्रा ने महिलाओं से कहा कि आप सभी का आशिर्वाद मिलता रहेगा तो निरंतर आप सभी लोगों का सेवा करता रहूंगा इस मौके पर संघ के प्रवक्ता मनोज कुमार रघु ,भूप नारायण मिश्रा, मुकेश मिश्रा ,दिलीप मंडल ,राकेश मिश्रा, अंकुश कुमार ,गुलशन कुमार ,बिट्टू कुमार , कैला यादव, आलोक वर्मा ,अर्जुन मांझी, सीताराम मांझी ,सूचित देव्, चंदन कुमार, कैलास चंद्र ,सुभाष कुमार ,जयप्रकाश इत्यादि लोग उपस्थित थे