जनादेश न्यूज़ जमुई जमुई (कुमोद रंजन) पुर्व की गलतियों से सबक ना लेते हुए लगता है कि मलयपुर पुलिस अभी भी चाक-चौबंद नहीं दिख रही है। अब इसे जिला प्रशासन की लापरवाही कहा जाए या कुछ और पर आये दिन आन्जन नदी पर बना कटौना मलयपुर बाईपास के ऊपर ओवरलोडेड भारी वाहनों के खड़ा रहने से इसकी बर्बादी का रास्ता साफ दिख रहा है।ओवर लोडेड़ ट्रक की लंबी कतारों का अतिरिक्त भार ना केवल इस पुल को बल्कि जिला मुख्यालय के यातायात साधनों को भी प्रभाबित कर सकता है।इसके कारण मोटरसाइकिल व अन्य छोटे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा बना रहता है वरन दुर्घटना का कारण भी बनता है।बताते चलें कि कुछ वक़्त पहले ही सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर बने दो पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण नो एन्ट्री में डाल दिया गया है।वहां भी मामला ओवर लोदेड़ ट्रको के पुल पे खड़ा रखने के बोझ का था जिस कारण दोनो पुलों के पाये धंस गए और ये पुल यातायात के काबिल ना रहे जिसके कारण अब सारी ओवरलोड ट्रकों का बोझ कटौना-मलयपुर बाईपास पर आ गया है,जिसकी हालत नरियाना पुल के जैसी होने में देर नहीं लगेगी अगर प्रशासन इस विषय पे चौकस नहीं रहा। वहीं इस विषय पे ग्रामीणों ने बताया की रात्रि में ट्रकों से अवैध वसूली होती है जिस कारण ट्रकों को रोक कर रखा जाता है जिसका अतिरिक्त भार इस पुल पे पड़ रहा है।