नदी थाना की पुलिस ने वाईकसवार युवकों को खदेड़ा,वाईकसवार युवक असंतुलित होकर दिवार से टकराया,एक की मौत दो घायल

पटना बिहार
जनादेश न्यूज़ पटना
पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने किया फतुहा -पटना राज मार्ग को किया जाम
फतुहा.(एस०एस०केशरी) : नदी थाना क्षेत्र के फतुहा-पटना राज्यमार्ग के टेहरी पुल के पास बीती रात वाईक सवार युवकों को शक के अधार पर खंदेड़ा तब वाईक जाकर एक दिवाल से टकरायी.जिसमें वाईक पर सवार फतुहा के जेठूली निवासी बली महतों का पुत्र अजय कुमार (18) वर्ष,गुलमहियाचक निवासी शत्रुधन कुमार उर्फ लकड़िया और चनारिक पासवान  उर्फ गैचा तीनों युुुवक गंभीर रूप से घायल हो गये.तब नदी थाना की पुलिस जीप्सी लेकर फरार हो गयी.ग्रमीणों  तीनों को ईलाइज के निजि किलनिक में भत्ती कराया जहां अजय कुमार की गुरुवार को मौत हो गयी  है. शव आते ही नदी थाना की कार्यशैैली सेे नाराज होकर जेठूूली के सैकड़ों ग्रामीणों नेे जेठूली पेट्राल पंप के पास टायर जलाकर फतुहा – पटना राज्य मार्ग को जाम कर दिया.जिससे वाहनों की लंबी कतार दोनों ओर लगी रही.मामले में मृतक के चाचा का आरोप है कि अजय को बुधवार की रात्रि में नदी थाना की पुलिस ने खदेड़ा था और उसे डंडा मारने की कोशिश ओर उससे बचने में अजय किसी दिबाल से टकरा गया जिससे उसकी मौत हुई है.देर शाम डीसीएलआर पटना सिटी अखिलेश कुमार ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर पारिवारिक लाााभभ के तहत 20 हजार की सहायता राशि देकर जाम हटाया.करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा।