नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर अविश्वास प्रस्ताव गिरा, कुर्सी बचाने में सफल रहीं रेखा।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई(उपेन्द्र तिवारी ) : सोमवार को नगर परिषद के संवाद कक्ष में नप अध्यक्षा रेखा कुमारी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिर गया और रेखा कुमारी ने न केवल अपनी कुर्सी बचाने में सफलता हासिल की बल्कि पहले से भी एक अधिक सदस्य का समर्थन भी हासिल किया। यह अविश्वास प्रस्ताव 13 के मुकाबले 17 मतों से गिर गिर गया। विदित हो कि नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव के समय रेखा कुमारी के पक्ष में 16 मत ही पड़े थे जबकि इस बार 17 मत। अविश्वास प्रस्ताव के इस बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद सदस्य राकेश कुमार सिंहा ने की। जबकि इस बैठक में नगर परिषद के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
अपर समाहर्ता (एडीएम) कुमार संजय प्रसाद पर्यवेक्षक की भूमिका में थे। अविश्वास प्रस्ताव से सम्बंधित बैठक के सफल संचालन के लिए संचालन  पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीमा कुमारी को नामित किया गया था। उन्होंने पर्यवेक्षक कुमार संजय प्रसाद की देख – रेख में अविश्वास प्रस्ताव से सम्बंधित प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया। शांतिपूर्ण माहौल में अविश्वास प्रस्ताव से सम्बंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया संपन्न की गयी।
उधर अविश्वास प्रस्ताव निरस्त होने के बाद रेखा कुमारी जैसे ही नगर सरकार भवन से बाहर निकलीं, समर्थकों ने फूल – माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की। तत्पश्चात नप अध्यक्ष की कुर्सी बचाने में सफल रहीं रेखा कुमारी ने तमाम सम्मानित नगर पार्षदों एवं नगर वासियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब वे और बेहतर तरीके से कार्य करने में सफल होंगी।