रजौली (नवादा) नगर पंचायत बने 2 साल बीत जाने के बाद भी पार्किंग की सुविधा नही होने से दुकानदार सहित आमजन काफी परेशान हैं।क्योंकि नगर पंचायत क्षेत्र में टेम्पो और टोटो चालको द्वारा कई जगहों पर अवैध पार्किंग बना दिया गया है जिससे दुकानदार,सहित बाजार आने जाने वाले आमजन को काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है।क्योंकि फुटपाथ पर टेम्पो और टोटो चालको का कब्जा रहता है।और कई बार राहगीरो को टोटो और टेम्पो चालको से कहासुनी भी हुई है।लेकिन ना तो नगर पंचायत प्रशासन और नाही स्थानीय प्रशासन फुटपाथ से कब्जा हटाने के लिए तत्पर नही है।हालांकि कई बार अखबारों में अतिक्रमण से संबंधित खबरे छपती रहती है तो कुछ हलचल होती है लेकिन कुछ दिन बाद भी फिर से कब्जा शुरू हो जाता है।जिससे दुकानदार सहित आमजन काफी परेशान रहते हैं।कुछ दुकानदार नाम ना छापने के शर्त पर बताया कि कई टेम्पो चालक और टोटो चालक दुकान के सामने ही अपनी गाड़ी खड़ा कर देते हैं जिससे दुकान आने में ग्राहकों को दिक्कत होती है।और जब गाड़ी को दुकान के सामने से हटाने के लिए बोलते हैं तो लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाते है।साथी ही दुकानदारों ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन को चाहिए कि स्थाई टेम्पो और टोटो स्टैंड बनाकर जाम से निजात दिलाने का कार्य करना चाहिए।रजौली नगर पंचायत क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड,बजरंगबली चौक,संगत रोड और सिरदला रोड में अवैध टेम्पो और टोटो का स्टैंड है।जहाँ दर्जनों टेम्पो और टोटो खड़ी रहता है।