रजौली (नवादा) नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को मुख्य पार्षद मानती देवी की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक की गई।बैठक में 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 100 से ज्यादा योजनाओं पर चर्चा किया गया।इस मौके पर नगर पंचायत पदाधिकारी राजेश,लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार एवं उपमुख्य पार्षद फिरोजा खातून भी मौजूद रही।नगर पंचायत पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड संख्या 1 से लेकर 14 वार्डों में विकास कार्यों को गति प्रदान करने को लेकर मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में 100 से अधिक योजनाओं के बारे में चर्चा किया गया है।पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक वार्ड के लोगों को नाली एवं सड़क की समस्या से जूझना पड़ रहा है।बैठक में सभी वार्डों में विकास हेतु नाली निर्माण,पीसीसी सड़क एवं फेबर ब्लॉक आदि योजनाएं शामिल है।पदाधिकारी ने बताया कि योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर सम्बंधित सहायक एवं कार्यपालक अभियंता को भेजा जाएगा।जिसके बाद प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद योजनाओं को यथाशीघ्र धरातल पर उतारा जाएगा।पदाधिकारी से योजनाओं में खर्च के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हमारे अंदाज से कुल योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु 10 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की आवश्यकता पड़ेगी।उन्होंने कहा कि नगर पंचायत वासियों के बीच पीएम शहरी आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक विचार विमर्श किया गया है।साथ ही जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में नगरवासियों से होल्डिंग टैक्स देने के लिए जागरूक करें।ताकि नगर पंचायत का सर्वांगीण विकास हो सके।इस मौके पर वार्ड संख्या 1 की पार्षद जेबी देवी,वार्ड संख्या 2 की पार्षद कमला देवी,वार्ड संख्या के पार्षद मुकेश कुमार,वार्ड संख्या 4 की पार्षद जीरिया देवी,वार्ड संख्या 5 के पार्षद विजय दास,वार्ड संख्या की पार्षद सुशीला देवी,वार्ड संख्या 7 की पार्षद निर्मला देवी,वार्ड संख्या 8 की पार्षद कांति देवी,वार्ड संख्या 9 की पार्षद पूजा कुमारी,वार्ड संख्या 10 के पार्षद संतोष कुमार वर्मा,वार्ड संख्या 11 की पार्षद रेखा कुमारी,वार्ड संख्या की पार्षद खुशनुमा परवीन,वार्ड संख्या 13 के पार्षद मेवालाल साव एवं वार्ड संख्या 14 के पार्षद धीरज कुमार चौधरी उपस्थित थे।