नक्सलियों के खिलाफ जंगल व पहाड़ी क्षेत्रों में चलेगा छापेमारी अभियान

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा( रवीन्द्र नाथ भैया) : जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस बड़े अभियान की तैयारी कर रही है। झारखंड की सीमा से सटे नवादा के नक्सल प्रभावित रजौली, गोविंदपुर व कौआकोल प्रखंडों की सीमा पर अभियान चलाने की योजना है।
झारखंड में इसी माह से शुरू हो रहे विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए केन्द्र सरकार की पहल पर योजना तैयार की जा रही है। इसके तहत झारखंड व नवादा की पुलिस सीमाओं पर संयुक्त अभियान चलाएगी। इसके साथ ही जंगल व पहाड़ी क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।
इसे लेकर दोनों राज्यों की पुलिस बातचीत कर रणनीति तैयार कर रही है। सूत्रों के अनुसार हाईलेवेल की वार्ता हो चुकी है। अब ग्राउंड लेवेल पर इसे उतारने की तैयारी चल रही है।
वर्तमान में जिले में अर्द्धसैनिक बलों की तीन कम्पनियां मौजूद हैं। इनमें सीआरपीएफ, एसएसबी व एसटीएफ शामिल हैं। इसके अलावा स्वॉट की तीन टीमों को नक्सलियों के विरुद्ध अभियान के लिए पूरी तरह से दक्ष किया जा चुका है।
इनकी संख्या भी एक कम्पनी के बराबर है। साथ ही चुनाव के पूर्व अर्द्धसैनिक बलों की कई कम्पनियां झारखंड को भेजी जाएंगी। उन्हें भी इस अभियान में लगाया जाएगा।
पांच चरणों में होने हैं झारखंड में चुनाव :- समीपवर्ती झारखंड राज्य में पांच चरणों में विधानसभा के चुनाव कराये जाने हैं। प्रथम चरण का चुनाव इस महीने के आखिर में 30 नवम्बर से शुरू हो रहा है। दूसरा चरण 7 दिसम्बर, तीसरा 12 दिसम्बर, चौथा 16 दिसम्बर व आखिरी चरण का चुनाव 20 दिसम्बर को है। यहां मतगणना 23 दिसम्बर को होगी। तीसरे व चौथे चरण में बिहार की सीमाओं से लगी झारखंड के तीन जिलों में चुनाव होना है। कोडरमा व हजारीबाग में 12 दिसम्बर व गिरिडीह जिले में 16 दिसम्बर को चुनाव निर्धारित है।
बता दें फिलहाल गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के ककोलत के जंगलों में नक्सली अपना ठिकाना बना रखा है ।