नए साल के जश्न में डूबे लोग, पिकनिक स्पॉट पर रही भारी भीड़

नालंदा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा /बरबीघा : कड़ाके की ठंड और भारी शीतलहरी के बीच जिला में नए साल का जश्न मनाया गया ।भारी ठंडक रहने के बावजूद लोगों का नववर्ष मनाने के जोश पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इस दौरान लोगों का नए साल के आगमन को लेकर एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। 31 दिसंबर की रात बारह बजते ही वर्ष 2019 की विदाई एवं नववर्ष के आगमन के बीच रात्रि में रात में लोगों के मोबाइल की घंटी बजनी शुरू हो गई। लोगों ने एक-दूसरे को मोबाइल की, व्हाट्सएप, मैसेज ,फेसबुक आदि द्वारा नववर्ष पर बधाई देना शुरू कर दिया ।नववर्ष को लेकर जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ देखी गई। ठंड के कारण कई लोग नव वर्ष में अपने घरों में ही दुबके रहे तो कई ने घर में रहकर ही टीवी का आनंद लिया ।जिला मुख्यालय स्थित श्यामा सरोवर पार्क जश्न का केंद्र बिंदु बना रहा। जहाँ 50 हजार से भी अधिक लोग जश्न मनाने पहुंचे। पार्क में नये नये परिधानों में बच्चे और महिलाएं नये वर्ष का लुफ्त जमकर उठाते नजर आए। पूरे पार्क में सुई के नोक तक खड़ा रहने की जगह नही थी। जबकि बहुत लोग सदर प्रखंड के मटोखर दह पर पिकनिक मनाते देखे गए।बरबीघा के मालती पोखर में लोग अपने परिवार के साथ नववर्ष मनाने में जुटे रहे ।जिले के अन्य स्थान गिरिहीडा पहाड़, सामस का विष्णु धाम, कुसेढी का पंचबदन स्थान, खेतलपुरा का जगदंबा स्थान, तेउस का साईं मंदिर आदि में लोगों ने सुबह जाकर पूजा-अर्चना की और नव वर्ष में अपने सुख समृद्धि की कामना की। शीतलहरी चलने के बीच कई लोगों ने अपने परिवार के साथ घर में ही नया वर्ष मनाया ।कई लोग जिले से बाहर के पिकनिक स्पॉट की ओर रुख किया तो कई अपने आसपास के बाग बगीचों में ही नए साल की खुशी में बढ़िया व्यंजन का स्वाद लिया ।शेखपुरा तथा बरबीघा का बाजार में नववर्ष को लेकर अधिकांश दुकानें बंद रही तथा लोगों की कम भीड़ भाड़ देखी गई । नए साल में मीट मुर्गा की दुकानों पर लोगों की भीड रही ।विभिन्न सरकारी कार्यालय के नव वर्ष में छुट्टी नहीं होने के बावजूद भी सन्नाटा पसरा रहा। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक ने नव वर्ष मनाया तथा एक दूसरे को शुभकामना दी।पहली जनवरी पर विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर आयोजित मेले के दौरान प्रशासन भी चौकस रही. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी. पुलिस जवान मेले में शरारती तत्वों पर अपनी नजर बनाए हुए रखे।हालांकि इस दौरान कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना सामने नही आई।.
.मेले में एक्सपायरी नमकीन बेचे जाने पर हंगामा।
नए साल के जश्न के माहौल के बीच पिकनिक स्पॉट माने जाने वाले बाईपास स्थित श्यामा सरोवर पार्क के कैंटीन में जमकर हंगामा मचाया गया ।