बरहट ( शशि लाल )राजकीय रेल पुलिस जमुई ने मंगलवार को ट्रेन संख्या 13331 धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के साधारण डब्बा से एक थैला में छुपा कर रखा मैहर लैला लिखा हुआ देशी शराब 300ml की कुल 72 बोतल जो कि 21 लीटर 600ml लगभग देशी शराब बरामद किया।जिसका कुल मूल्य दो हजार आठ सौ अस्सी रुपये बताया जाता है।थाना अध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस जमुई रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक नंबर प्लेटफॉर्म पर रुकी। रुकने के पश्चात एएसआई संजीव कुमार अपने स्कॉट के साथ ट्रेन की जांच करने के क्रम में ट्रेन के गॉर्ड डिब्बे से सटे साधारण डिब्बे में लावारिस अवस्था में एक थैला मिला।जब थैला की जांच किया गया तब थैला में देसी शराब था।जिसे जब्त कर थाना ले आये और अज्ञात शराब तस्कर के विरूद्ध कांड दर्ज की गयी।