द ग्रेट भीम आर्मी ने आक्रोश मार्च निकालकर फूंका योग गुरु बाबा रामदेव का पुतला

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : पिछले कुछ दिन पूर्व पतंजलि के संचालक योग गुरु बाबा रामदेव के द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तथा अन्य बहुजन महापुरुषों के ऊपर दिए गए अमर्यादित बयान के विरोध में द ग्रेट भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित अस्पताल चौराहा पर योग गुरु बाबा रामदेव के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए बाबा का पुतला फूंका. द ग्रेट भीम आर्मी के राष्ट्रीय संयोजक अमर आजाद ने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव के द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के ऊपर अमर्यादित बयान तथा दलित समाज को अप्रवासी आतंकवादी बोला गया तथा बहुजन महापुरुष रामास्वामी पेरियार को धूर्त बोला गया तथा उन्हें जूते मारने जैसे बयान दिया गया. इसके विरुद्ध द ग्रेट भीम आर्मी ने कड़ी निंदा करते हुए जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में आक्रोश मार्च निकालते हुए अस्पताल चौक पर बाबा रामदेव का पुतला दहन किया. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि बाबा रामदेव के द्वारा संचालित की जा रही पतंजलि केंद्रों को बंद कराया जाए. जबकि उस बयान के बाद बाबा रामदेव के द्वारा ट्विटर और सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से माफीनामा भी मांगा गया है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार पासवान, विजय चौधरी,सुबोध कुमार,धर्मपाल पासवान,नरेश पासवान,इंजीनियर सुमन यादव,पिंटू पासवान,बबलू कुमार,पवन कुमार,संटू कुमार, अजय कुमार,उमेश भगत, परमानंद पासवान,प्रेम शंकर दास,गौरी शंकर कुमार,छोटू कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे.