बरबीघा : बुधवार को ललन बाबू फाउंडेशन पिंजड़ी एवम श्री साई लायन्स नेत्रालय पटना के संयुक्त तत्वाधान में प्रखण्ड के पिंजड़ी गांव में दो दिवसीय मुफ्त आंख जांच सह मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया। जिसका विधिवत उदघाटन पिंजड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया पवन किशोर और जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व जिला सचिव विपिन कुमार अधिवक्ता ने किया। शिविर में पहले दिन एक हजार से अधिक लोंगो के आंखों की जांच पटना से आये प्रख्यात नेत्र रोग चिकित्सक डॉ उमानाथ और डॉ आकाश पटेल द्वारा निशुल्क किया गया। पटना से चिकित्सकों की टीम विशेष वाहन से यहां पहुंचे थे। जिसपर जांच और ऑपरेशन के सभी मशीन भी लाये गए थे। शिविर के उद्घाटन के मौके पर राजशेखर , सुमित राज व अन्य मौजूद थे। शिविर में अपने आंखों का इलाज करवाने दूर दूर के गांव से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे।