दैनिक सफाई मजदूर की हड़ताल बुधवार को सातवें दिन भी जारी।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई(उपेन्द्र तिवारी) : नप के दैनिक सफाई कर्मियों की हड़ताल बुधवार को सातवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान सुबह 8 बजे सफाई मजदूरों ने जमुई-मलयपुर मार्ग को झाझा स्टैंड के समीप जाम कर दिया। सफाई कर्मियों की मांग है कि ठीकेदारी प्रथा को समाप्त करने के साथ साथ उनकी ग्यारह सूत्री मांग जल्द पूरा हो। जाम के दौरान दैनिक सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। जाम के कारण जमुई-मलयपुर मार्ग पर लगभग दो घंटे तक वाहनों का परिचालन एकदम ठप रहा। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना के बाद नप के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ.जना‌र्द्धन प्रसाद वर्मा, बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी, सीओ दीपक कुमार एवं जमुई थानाध्यक्ष राजेश शरण ने जामस्थल पर पहुंचकर उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन देकर जाम को तुड़वाया। तब जाकर इस रोड पर परिचालन शुरू किया जा सका।