देवघर से अपहृत हुआ लड़का जमुई स्टेशन पर बरामद

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
बरहट(धीरज कुमार सिंह) देवघर के नन्दन पहाड़ से अपहृत 8वीं क्लास का छात्र सातवें दिन अपहृत के चंगुल से बचकर भाग निकला और जमुई रेलवे स्टेशन पहुंच कर जीआरपी को सारी कहानी सुनाई। 28 अक्टूबर को देवघर के नंदन पहाड़ के महादेव नगर से 14 वर्षीय शिवम कुमार का एक मारुति भेन से अपहरण कर लिया गया। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों द्वारा देवघर टाउन थाने में गुमसुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
29 अक्टूबर को परिजनों को अपहरण किये जाने की जानकारी मिली। उसके बाद अज्ञात लोगों पर परिजनों ने अपहरण की शिकायत दर्ज देवघर टाउन थाने में कराई। बताया जाता है कि शिवम कुमार, पिता शम्भू सिंह शेखपुरा जिला के काशी बीघा का निवासी हैं। दो वर्ष से सभी देवघर के नंदन पहाड़ के महादेव नगर मे रह रहे है।
शनिवार को अपहृत युवक अपहरणकर्ता के चंगुल से छूटकर भाग निकला। उसे रास्ते की जानकारी नही होने के कारण वह वहां पर खड़े पैसेंजर ऑटो चालक से पूछा कि यह कौन सा जगह है। तो ऑटो चालक ने बताया या जमुई है। बच्चे ने ऑटो चालक से कहा मुझे जमुई स्टेशन जाना है। ऑटो चालक ने ₹50 लेकर बच्चे को जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया। प्लेटफॉर्म पर खड़े मलयपुर पुलिस लाइन के सिपाही से बच्चे ने मोबाइल मांगा अपने परिजन से बात करने के लिए। परिजन से बात करते हुए बच्चे की बात को उक्त सिपाही ने सुनकर और समझकर उसे स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाना को सारी घटना बताई। जीआरपी थाना अध्यक्ष श्रीकांत रजक ने बच्चे से पूछताछ की तो। शिवम ने बताया कि 5 लोग एक मारुति भेन से उसके चेहरे पर स्प्रे मारकर उसे बेहोस कर दिया और अपहरण कर उसे जमुई ले आया। शनिवार को जब आप हरण करता नशे में धुत सो रहे थे तो मौका मिलते ही वह अपहरणकर्ता के चंगुल से भाग निकला। जीआरपी थाना अध्यक्ष श्रीकांत रजक। द्वारा घटना की जानकारी देवघर पुलिस को दी।सूचना मिलते ही देवघर थाने के एएसआई संजय कुमार के साथ परिजन जमुई पहुंच बच्चे को अपने साथ ले गए।