देवघर ( ब्यूरो नवीन कृष्ण ) : देवघर विधायक भाजपा के श्री नारायण दास हमेशा नहीं बोलते हैं। मुख्यमंत्री रघुवर दास व गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के ही दिए गए वक्तव्यों का केवल रेकॉर्डेड भाषा बोलते हैं। विधायक जी अपनी बात नहीं बोलते है, अभी चुनाव आने वाला है चुनाव की तैयारी चल रही है, विधायक जी अभी सक्रिय हो गए हैं, वे देवघर के जनता के लिए आज तक कोई कार्य नहीं किया, ना ही अपने फंड का उपयोग ही किया है, बस नाम के विधायक बने हुए हैं , मोदी जी के नाम पर एक बार जीत तो गये लेकिन देखना है, इस बार विधायक जी नईया पार लगेगी या डूब जायेगी। यह कहना जरा मुश्किल है, क्योंकि देवघर की जनता इन से काफी अप्रसन्न है। एकाध जगह छोड़कर इन्होंने एक नाला तक का निर्माण नहीं करवाया है, बाकी का क्या कहना। विधायक जी आज तक कंबल बांटते, शोरूम का उद्घाटन करते, स्कूल के फंक्शन में या फिर बड़े-बड़े नेताओं के साथ बैठकर मंच पर फोटो खिंचवाते रहे इसी में विधायक जी का पाँच साल बीत गया, यही उनका कार्यक्षेत्र रहा है। अब झारखंड विधानसभा का चुनाव नजदीक है, इसलिए विधायक जी का राजनीतिक शगूफा छूटना शुरू हो गया है, फिर वही मोदी जी के नाम पर जीतने का दोबारा प्रयास जारी है। विधायक श्री नारायण दास ” विकास के मामले में देवघर विधानसभा इतिहास रच रहा है ( पता नहीं इनके द्वारा कौन सा इतिहास रचा गया है ) विकास की रफ्तार गांव से शहर तक एक जैसे हो रही है। गाँव गाँव आज पक्की सड़क से जुड़ गई है। गांव से शहर की दूरियां कम हो रही है। यह एक जबरदस्त बदलाव है। केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार से देवघर को सबसे अधिक फायदा हुआ है। ( व्यक्तिगत विधायक फंड से देवघर के जनता को क्या फायदा हुआ है ) व भविष्य में भी इसका लाभ होगा।” ( वर्तमान तो दिखता नहीं, विधायक जी भविष्य की बातें करते हैं। इसे ही कहते हैं चुनावी शगूफा )। यह कहना है भाजपा के विधायक नारायण दास का। जबकि वस्तु स्थिति कुछ और ही है। विधायक जी मोहल्ले का कभी सर्वेक्षण भी नहीं करते चुनाव आ रहा है, हो सकता है भूले भटके मोहल्ले का भ्रमण कर लें। जबकि शहर के कुछ मोहल्ले में सड़क और नाला न रहने से नारकीय जीवन जीने को लोग मजबूर हैं। ऐसा ही एक मुहल्ला नगर निगम का 26 नंबर वार्ड है। न नाला है ना सड़क है। इस वार्ड का हालत बहुत ही बुरा है।इस वार्ड के लोगों का कहना है कि विधयक आते ही नहीं हैं। कई बार लिख कर शिकायत भी किया। विधयक, नगर निगम, सांसद, मेयर,उप मेयर किसी ने भी इस वार्ड के लोगों कि सुध नहीं ली। तब जा के जनादेश न्यज के संवादाता को इसकी जनकारी दी।तो लोगों में आस जगी की अब कुछ होगा अब देखना है माननीय विधायक इसे कैसे लेते हैं ।