दूसरी स्थापना वर्षगांठ के अवसर पर बिहारशरीफ के खंदकपर स्थित विजन वर्ल्ड स्कूल में आगामी 1 दिसंबर को आयोजित होगा मेगा हेल्थ कैंप

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : स्थानीय खंदकपर स्थित विजन वर्ल्ड स्कूल में आगामी 1 दिसम्बर को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जायेगा। इस आशय की जानकारी विधालय के निदेशक रविंद्र कुमार एवं प्राचार्य सोनू कुमार ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि विधालय की दूसरी स्थापना वर्षगाँठ के शुभ अवसर के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसमें विधालय के छात्र – छात्राओं सहित उनके अभिभावक भी इस मेगा हेल्थ कैम्प में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम से हजारों मरीेजों का नि:शुल्क इलाज करा सकेंगे।
इस शिविर में बिहारशरीफ के जाने – माने चिकित्सक डॉ. अभय कुमार ( जेनरल फिजिसियन ) , डॉ. धर्मेंद्र कुमार ( मुख एवं दन्त रोग) , डॉ. सतीश चंद्र बोस ( शिशु रोग ) , डॉ. राजीव कुमार ( नेत्र रोग ) , डॉ. रेखा कुमारी ( स्त्री रोग ) मौजूद रहेंगे।