आज दिनांक 03 सितम्बर 2024 को खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, नालंदा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन दीपनगर स्टेडियम, दीपनगर में श्री शेखर आनंद, नगर आयुक्त, श्री वैभव नितीन काजले, अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ सदर, गुप्तेश्वर कुमार ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं शालिनी कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
विदित हो कि जिलेभर के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा दिनांक 3 से 7 सितंबर 2024 तक खेल प्रतियोगिता निर्धारित र्है ।
जिला (नालन्दा) स्तरीय विद्यालय खेल कार्यक्रम निम्न हैं:-
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई गई :-
“हम सभी खिलाड़ी जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 में यह शपथ लेते हैं कि खेल को खेल की भावना से लेंगे तथा निर्णायक मंडल द्वारा लिए गए निर्णय को सहर्ष से स्वीकार करेंगे । खेल में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का प्रयोग नहीं करेंगे “
नगर आयुक्त महोदय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उत्कृष्ट प्रतिभागी भविष्य में उच्च स्तरीय खिलाड़ी बनकर अपने जिले का नाम रौशन करेंगे ।