दिल्ली में शुद्ध हवा व स्वाँस का भिक्षाटन करता हुआ एक भिखारी स्वामी संजय प्रभाकरानंद।

झारखंड
जनादेश न्यूज़ झारखंड 
दिल्ली में शुद्ध हवा व स्वाँस का भिक्षाटन करता हुआ एक भिखारी स्वामी संजय प्रभाकरानंद।
आज के आपा-धापी के अति व्यस्त जीवन में धरती पर व्यक्ति के बढ़ते घनत्व व वाहनों की विकराल स्वरूप के कारण धरती कम पड़ रही है, दूसरी तरफ उपरोक्त बढ़ती समस्याओं के कारण प्रकृति सीमट कर स्वक्ष व निर्मल हवा-पानी की भी कमी महसूस होने लगी है। आज- कल ऐसा ही कुछ दिल्ली व आस पास या फिर पूरे भारत में महसूस होने लगा है। इससे यही प्रतीत होने लगा है, ” कि किसी सदी में विज्ञान का उदय हुआ था और वही विज्ञान अब इस सदी के सृष्टि का अंत भी करने की ओर ” अग्रसर हो गया है। यह सब संभव होगा मनुष्यों के हाथों, क्योंकि कृत्य भी मनुष्यों के द्वारा ही किया गया है। आप सभी जानते होंगे, अभी दिल्ली का हालात कुछ ऐसा ही है। ऐसे में एक अजूबा भिखारी दिल्ली में प्रगट हुआ है जिसका नाम है, ” स्वामी संजय प्रभाकरनंद “। स्वामी संजय प्रभाकरानंद दिल्ली के चौक-चौराहों व विभिन्न जगहों जैसे :- राजघाट, आई. टी.ओ., कनॉट प्लेस, दिल्ली के व्यस्ततम विभिन्न सड़कों पर स्वच्छ हवा व श्वास की भीख मांगते हुए नजर आ रहे हैं। हो ना हो आने वाले दिनों में देवघर में भी दिल्ली जैसे हालात पैदा ना हो जाए, क्योंकि रास्ते कम और वाहनों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि यही बताता है, कि दिल्ली की तरह देवघर की जनता को देवघर में स्वामी संजय प्रभाकरानंद की तरह शुद्ध हवा-पानी व श्वाँस का भीख माँगना पड़े। इसलिए यहां के जनता व सरकार को सावधान रहना चाहिए, जिससे कि आने वाली अपंग वह बीमार पीढ़ियों को जन्म ना देना पड़े।