रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ स्थित एसबीआई सीएसपी के समीप से सीएसपी संचालक की बाइक को दिन-दहाड़े अज्ञात चोरों ने चुरा लिया।घटना की खबर आसपास आग की तरह फैल गई।किन्तु चोरी हुए बाइक का कुछ भी अतापता नहीं चल सका है।वहीं बाइक चोरी को लेकर बाइक मालकिन नवाबगंज निवासी शिवनन्दन कुमार की पत्नी सोनी कुमारी ने बताई कि बाइक संख्या बीआर27एस1175 को लेकर मेरे पति प्रतिदिन हरदिया स्थित सीएसपी आना-जाना करते थे।बीते सोमवार को भी वे सीएसपी के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर काम करने चले गए।जब शाम को काम खत्म होने बाद बाहर आये,तो देखा कि बाइक अपने जगह पर नहीं था।तब आनन-फानन में आसपास बाइक को लेकर काफी खोजबीन किया गया,किन्तु कुछ भी जानकारी नहीं मिल सकी.ततपश्चात बाइक चोरी को लेकर थाने को लिखित आवेदन देकर बाइक की बरामदगी एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बाइक चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।साथ ही कहा कि पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है।