शेखपुरा : सदर प्रखंड के पचना गांव से गांव के ही दो युवकों ने एक लगभग अठारह वर्षीय युवती को दिनदहाड़े वाईक पर बैठा कर अगवा कर लिया। घटना के सम्बंध अगवा युवती के पिता कन्हैया यादव ने एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कराई है। जिसमे गांव के ही मुकेश कुमार और राकेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दोनो आपस मे सहोदर भाई है। इस बाबत पीडित ने बताया कि वह सुबह में जब जगकर उठा । तब देखा कि उनकी पुत्री दोनो भाई उनकी पुत्री को वाईक पर बैठा कर कहीं अन्यत्र बुरी नियत से ले भागा। घटना की प्राथमिकी दर्ज होने बाद पुलिस अगवा युवती को खोजने में जुट गई है। अब तक न तो युवती का को पता चला है और न ही किसी की गिरफ्तारी हो पाई है।