दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में परिवार नियोजन बंध्याकरण शिविर में बरती जा रही लापरवाही,ग्रामीणों में आक्रोश।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
गिद्धौर (अजित कुमार यादव) सरकार का स्वास्थ्य विभाग सूबे के विभिन्न जिले के सरकारी अस्पतालों के माध्यम से परिवार नियोजन की दिशा में समाज में जागृति लाकर परिवार नियोजन के सशक्तिकरण की दिशा में निचले स्तर पर जीवन बसर करने वाले ग्रामीणों के जीवन स्तर व स्वास्थ्य सुधार की दिशा में कारगर प्रयास कर रही है। इसके लिए जिला अस्पतालों के माध्यम से जिले के परिवार नियोजन की दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही मैरी स्ट्रोप इंडिया नामक संस्थाओं को इसका जिम्मा सौंपा गया है। लेकिन इससे इतर जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन को ले बंध्याकरण का कार्य कर रही है। मेरी स्ट्रोप संस्था बंध्याकरण के मामले में महज शिविर के नाम पर लापरवाही का सबब बनकर रह गया है। जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही। बतातें चलें कि पतसंडा पंचायत निवासी रूबी रंजन पति विकास रंजन केशरी ने अपने पत्नी के बंध्याकरण ऑपरेशन को लेकर अपनी पत्नी को उक्त अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां बंध्याकरण शिविर का संचालन कर रहे मेरी स्ट्रोप स्वास्थ्य संस्था द्वारा उक्त मरीज को बिना बेहोश किये ही ऑपरेशन कर दिया गया। मरीज के पीड़ित पति ने बताया कि पत्नी रूबी चीखने चिल्लाने लगी आगे उन्होंने बताया कि जिस तरह से यहां परिवार नियोजन की दिशा में यह संस्था बंध्याकरण का कार्य कर रही है। ऐसे में मरीज के साथ कुछ भी घटना घट सकती है।, वहीं गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत के सरसा गांव निवासी मरीज रेणु देवी के पति पीड़ित मोहन मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 22 अक्टूबर को मेरी पत्नी रेणु को बंध्याकरण के लिए अस्पताल बुलाया गया। बंध्याकरण के बाद मेरी पत्नी को स्वास्थ्य केंद्र में परेशानी होने पर पुनः 14 नवंबर एवं 19 दिसंबर को फिर ओपरेशन किया गया। मुझे समझ मे नही आ रहा है कि उक्त अस्पताल में बंध्याकरण के क्षेत्र में काम कर रही मेरी स्ट्रोप संस्था एक मरीज का एक बंध्याकरण का ऑपरेशन कितने बार करेगी। वहीं पीड़ित मरीज के पति ने कहा कि अगर मेरे मरीज के साथ कुछ अनहोनी घटना घटती है तो इसकी सारी जिम्मेवारी स्वास्थ्य विभाग के मेरी स्ट्रोप संस्था व अस्पताल प्रबंधन की होगी। खैर जो भी हो इस तरह परिवार नियोजन बंध्याकरण के क्षेत्र में बरती जा रही लापरवाही ने परिवार नियोजन कैम्प में बरती जा रही लापरवाही की कलई खोल कर रख दी है।
बंध्याकरण शिविर में लापरवाही को लेकर क्या कहते हैं सिविल सर्जन
इस संदर्भ में जिला चिकित्सा पदाधिकारी डाँ० श्याम मोहन दास से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिली है उक्त अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।