दहेज प्रताड़ना का आरोप

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सोनो (सरोज कुमार दुबे ) : प्रखंड अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र के तारबाँक निवासी भिखारी यादव की पुत्री अनीता देवी ने अपने पति ,ससुर, सास और ननद पर मारपीट का आरोप लगाया है । अनीता देवी ने बताया कि उसके ससुराल में हमेशा उसके साथ मारपीट किया जाता है और उसके ससुर, पति ,ननद और सास के द्वारा दहेज का रुपया लाने के लिए बोला जाता है । अनीता देवी ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व उसकी शादी खैरा थाना क्षेत्र के बजराही गांव में रुदल यादव पिता गुरु सहाय यादव के साथ हुआ था कुछ दिन सब कुछ ठीक ठाक चलने के बाद अब अनीता देवी से अपने बाप के यहां से दहेज का ₹100000 की मांग किया जाता है नहीं भी देने पर उसे जान से मार देने का भी धमकी दिया ।और उसे अपने घर से भगा दिया ।अब अनिता देबी ने चरका पत्थर थाने में आवेदन देकर अपने जान की रक्षा की गुहार थानाध्यक्ष से लगाया है इस विषय पर थाना अध्यक्ष शंभू शर्मा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि आवेदन पर कार्यवाही की जा रही है । जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई किया जाएगा। जो भी व्यक्ति दोषी है उसे बख्शा नहीं जाएगा।