शेखपुरा : दहेज की खातिर विवाहिता को मारपीटकर बुरी तरह घायल कर घर से निकाल देने के मामले में पुलिस ने नालन्दा जिला से दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ली। इस बाबत स्थानीय महिला थाना अध्यक्ष यशोदा कुमारी ने बताया कि गत दिनों अरियरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की ब्याहता निशू कुमारी द्वारा घटना के सम्बंध में घायलावस्था में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में बिहारशरीफ के नईसराय , चूडीचक निवासी और पति सुजीत कुमार सहित 6 के ऊपर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चूडीचक में छापामारी की गई। जिसमें पीड़िता के देवर राहुल कुमार और भैसुर राकेश कुमार को गिरफ्तार लिया गया। जबकि आरोपी पति निकल भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार दोनो आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच शेखपुरा लाया गया और दोनो को जेल भेज दिया गया।