हिलसा : दशहरा पर्व को लेकर हिलसा थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी वैभव चौधरी के अध्यक्षता में किया गया।बैठक में दोनों समुदायों के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रसाशनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक मेंअनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि दोनों समुदायों के लोग आपसी भाईचारे के साथ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनायेंगे।पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।पूर्व की तरह डीजे एवं अश्लील गानो पर पूरी तरह प्रतिबन्ध रहेगा।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इम्तियाज अहमद ने कहा कि पूजा पंडालो में शरारत करने वाले पर पैनी निगाह रखा जाएगा।थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद ने कहा कि सभी चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।अंचल पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी सादे लिवास में सभी पंडालो में घूमते रहेंगे।इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता,भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव प्रकाश, हिलसा नगर परिषद के उपाध्यक्ष विजय कुमार,ओम प्रकाश राही ,विजय कुमार विजेता,नवल यादव, जहाँगीर आलम ,परवेज आलम एवं अन्य लोग उपस्थित थे।