फतुहा (एस०एस०केशरी) : शहर के समसपुर में पासवान कल्याण परिषद के बैनर तले संविधान दिवस मनाया गया . अध्यक्षता लालबाबू पासवान ने किए संचालन सुधीर पासवान ने किया.इस अवसर पर संविधान दिवस की 70 वी बर्षगाठ पर पासवान कल्याण परिषद के सदस्यों ने संविधान बचाने और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर लोजपा नेता दीलीप पासवान ने बताया की सविधान निमााता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर दलित पिछड़ा गरीब लाचार लोगों के आवाज थे. पासवान कल्याण परिषद के सदस्यों ने केन्द्र और राज्य सरकार से विभिन्न पाठ्यक्रम पुस्तकों में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जीवनी के बारे में पढ़ाया जाने की मांग की गई . मौके पर सुधीर पासवान, रवि पासवान, राजन पासवान, अनिल राज, सुमित पासवान, अनिल चंद्रवंशी, सुनील पासवान, ज्ञानचंद पासवान ,मनोज पासवान ,आजादी पासवान ,आदित्य पासवान सहित सैैकडो मौजूद थेे.