बिहारशरीफ : जहां एक तरफ राजधानी पटना समेत कई जिलों में बाढ़ की तबाही है , आम जनमानस अस्त-व्यस्त है अपना घर छोड़कर लोग इधर-उधर सदन ले रहे हैं जानवर भी अपना आशियाना को छोड़कर इधर उधर भटक कर बेहतर जगह शरण ले रहा है. भला नालंदा जिले की इस तस्वीर को आप चमत्कार कहें या रहस्य पर जो भी हो जानवर भी अपना आशियाना इधर-उधर खोज रहा है. यह तस्वीर है रहुई प्रखंड के इतासंग गांव की जहां भगवान शंकर के मंदिर में एक विशालकाय विषैला गेहूंवन सांप पिछले 2 दिनों से मंदिर के पीछे ने अपना शरण ले रखा है. आपको बता दें कि यह सांप 2 दिनों से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है इतना ही नहीं गांव वाले इसे चमत्कार मान कर लोग पूजा पाठ कर रहे हैं. आपको बता दें कि यह बहुत ही विषैला सांप है जिसके काटने से शायद ही कोई व्यक्ति बच पाता है लेकिन भगवान शंकर की कृपा कि यह अपने प्रभु के पास खुद स्वयं चलकर अपना आशियाना ढूंढ लिया.