हवेली खड़गपुर मुंगेर ( प्रशांत कुमार ) गंगटा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री संचालित करने के आरोप में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगटा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी चंदन भगत उर्फ लादेन के घर में अवैध हथियार का निर्माण हो रहा है। सूचना के आलोक में लॉगर सेल व गंगटा थाना पुलिस द्वारा दरियापुर निवासी चंदन भगत उर्फ लादेन के घर को चारों तरफ से घेर कर तलाशी ली गई। जहां कई निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार के साथ-साथ हथियार बनाने में प्रयोग किए जाने वाले सामानों की बरामदगी हुई है। साथ ही साथ एक बाइक को भी जब्त किया गया है। गंगटा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि दरियापुर गांव निवासी चंदन भगत उर्फ लादेन के घर हुई छापेमारी में लेथ ड्रिल मशीन एक, पिस्टल दो, गोली छह, अर्ध निर्मित पिस्टल चार, अर्ध निर्मित पिस्टल मैगजीन 27, गैलेंडर इलेक्ट्रिक मशीन एक, रेती एक, हेकसा ब्लेड एक, लकड़ी का पिस्टल बट तीन, बैरल एक, रिमर वर्मा हैंडल एक, हथौड़ी दो, पिलास एक, गैस वेल्डिग सिलेंडर दो, गैस सिलेंडर एक, मैगजीन डायफार्मा एक, लोहे का चदरा, सरेस कागज तीन मीटर तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बोचाही गांव निवासी बबोध पासवान, बरियारपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी भोला मंडल, दरियापुर गांव निवासी रेनू देवी को गिरफ्तार किया गया है। इस अभियान में लॉगर सेल के पुअनि सुनील कुमार, मोहन कुमार, गंगटा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर, पुनि रामाश्रय चौधरी आदि शामिल थे।