दंडवत देने गई बच्ची की पानी में डूबकर मौत

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
बरहट (धीरज कुमार सिंह ) : माता रानी को दंडवत करने गई 10 साल की बच्ची की तालाब में डूबकर मौत हो गई। बच्ची की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के रजक टोला निवासी 10वर्षीय नंदनी कुमारी पिता अंबिका रजक के रूप में की गई है ।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 8:00 बजे नंदिनी अपनी सहेलियों के साथ डाढा स्थित पहाड़ी तर माता दुर्गा को दंडवत करने घर से निकली थी। दुर्गा मंदिर के निकट तालाब में सभी श्रद्धालु स्नान कर दंडवत कर रहे थे ।इसी दौरान बच्ची कब तालाब में डूब गई किसी को पता नहीं चला। 11:00 बजे तक जब बच्ची घर वापस नहीं पहुंची तो परिजन खोज बीन करने लगी । बच्ची को ढूंढने कुछ युवक तालाब में उतरे तब जाकर तालाब से बच्ची के शव को निकाला गया। बच्ची का शव मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था । घटना के बाद पूरा गांव गमगीन हो गया और मातमी सन्नाटा छा गया। इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस थाना क्षेत्र में पूरी गस्ती कर रही है ।परिजनों द्वारा किसी तरह की सूचना नहीं दी गई है । मामले का पता किया जा रहा है ।