नवादा ( रवीन्द्र नाथ भैया) : जिले के नारदीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के डोहड़ा गांव में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता स्व0 भागवत यादव के याद में कराया जाता है। इस प्रतियोगिता में नवादा,नालंदा व गया जिले के पहलवान आकर अपने किस्मत का अजमाईश किया। प्रतियोगिता में नालंदा जिला के कंन्दवल निवासी संजीत यादव व डोहड़ा निवासी फन्टुश यादव को प्रथम पुरस्कार 5000 हजार रूपये देकर संम्मानित किया गया, द्वितीय पुरस्कारडोहड़ा निवासी सुबोध यादव को चांदी का मेडल व 500 रूपया व तृतीय पुरस्कार नालंदा जिला गिरीयक निवासी पिन्टु यादव और डोहड़ा निवासी पाली यादव चांदी का मेडल व 500 रूपये देकर सम्मानित किया गया । मौके पर भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे ।